Jharkhan News: झारखंड के लातेहार में बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया है. जिसके बाद वहां रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है. बता दें कि नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद की घोषणा की थी. औऱ उसी को सफल बनाने के लिए भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. फिलहाल रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर पटरियों को जोड़ने का काम कर रहा है.
रेलवे ने शुरू किया राहत कार्य
नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गई है. हालांकि वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. और जल्द ही वहां परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल झारखंड पुलिस के भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद माओवादी बौखलाए हुए हैं.
नक्सलियों ने की थी भारत बंद की घोषणा
बता दें कि 20 नवंबर को नक्सलियों ने भारत बंद की घोषणा की थी. बताते चलें कि लातेहार जिले के रेलवे लाइन माओवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. जंगली इलाका रहने के कारण रात में माओवादी आसानी से घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी जब माओवादियों का बोलबाला था तो अक्सर लातेहार जिले में पड़ने वाले यही रेलवे ट्रैक माओवादियों के निशाने पर होते थे. हालांकि पिछले कई सालों से लातेहार जिले में इस प्रकार की घटना नहीं घटी थी.
ये भी पढ़ें
Farm Laws Repeal: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू, आंदोलन की आगे की रणनीति बना रहे हैं किसान