Viral Video: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) में एक 12 साल के छात्र सरफराज ने पत्रकार बनकर स्कूल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल रख दी है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो महागामा के भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय का है. वीडियों में सरफराज हाथ में माइक की प्लास्टिक की बोतल लेकर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो  


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में सरफराज बोलता हुआ नजर आ रहा है कि, अब मैं अपने गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक के हालात दिखा देता हूं. फिर वो कहता है कि, हमारे शिक्षक स्कूल से नदारद रहते हैं. इसके अलावा पूर परिसर में बड़े-बड़े झाड़ उग गए हैं, यहां पर  ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और ना शौचालय की. इतना ही नहीं यहां बच्चों की क्लास रूम में चारा रखा जाता है. 



शिक्षकों से मिली सरफराज को धमकी


वहीं सरफराज ने बताया कि, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया. शिक्षक नाराज हो गए और उसके घर धमकी देने पहुंच गए. उन्होंने मेरी मम्मी को धमकी देते हुए कहा कि, अपने बच्चे को संभालो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. बता दें कि ये स्कूल सरिया पंचायत में पड़ता है. जिसे लेकर मुखिया एमडी हबीब का कहना है कि, स्कूल की हालत बदहाल है. कुछ दिन पहले भी जब मैं स्कूल गया था तो वहां परिसर में बड़े-बड़े झाड़ देखे थे, लेकिन इस बात को लेकर अभी मैं नया हूं इसलिए मैंने शिकायत नहीं की थी. लेकिन अब मैं इसे अपने तरीके से देखूंगा और आगे सुधार के लिए प्रयास करूंगा.  


Jharkhand Crime News:आठवीं क्लास के छात्र ने तानी हेडमास्टर पर पिस्टल, स्कूल में मचा हड़कंप..जानें - क्या है पूरा मामला


बच्चों को नहीं मिलती मिड-डे मील


इतना ही नहीं जानकारी ये भी मिली है कि, कई दिनों से बच्चों को स्कूल में मिड डे मील भी नहीं दी जा रही है और ना ही साफ-सफाई करवाई जा रही थी. वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो स्कूल के हालातों में कुछ बदलाव आया है. वहीं महागामा के बीडीओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि स्कूल खुलने के समय एसडीओ और बीईओ के साथ में गए थे. उन्होंने बताया कि, स्कूल की स्थिति का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो एक तरह से सच है.  कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है.


Vice-Presidential Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव पर JMM ने लिया बड़ा फैसला, इस प्रत्याशी को समर्थन देने का किया फैसला