पश्चिमी सिंहभूम में रेप के बाद 14 साल की लड़की की मौत, लोगों ने आरोपी को पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले
West Singhbhum Rape Case: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति की ओर से कथित तौर पर रेप के बाद आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी मिली 14 साल की लड़की की बुधवार को ओडिशा के एक अस्पताल में मौत हो गई.
Jharkhand Rape Case: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते मंगलवार को एक व्यक्ति की ओर से कथित रूप से रेप किए जाने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश मिली 14 वर्षीय लड़की ने बुधवार को ओडिशा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नाबालिग के साथ रेप किया गया.
जगन्नाथपुर पुलिस थाने के प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने बताया, ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग लड़की मंगलवार शाम को आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश मिली थी और उसके कपड़े फटे हुए थे. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में सीमावर्ती ओडिशा के एक उप-मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. शिवनारायण तिवारी ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे चाइबासा की एक अदालत में पेश किया जाएगा. एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. एक अन्य पुलिस अफसर ने बताया कि ग्रामीणों ने लड़की से रेप के आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई भी की थी. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी को हिरासत में ले लिया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब सात बजे नाबालिग छात्रा अपने घर के पीछे बेहोश में मिली थी. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. परिजन उसे इलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया.
वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने माहौल शांत कराया.