पाकुड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 16 की मौत, मृतकों के आश्रितों को मिलेगी एक लाख की आर्थिक सहायता
Jharkhand Road Accident: झारखंड के पाकुड़ में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
Jharkhand Pakur Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) जिले में सिलेंडर से भरे ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई है. दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास हुआ है. बुधवार सुबह हुए इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. घायलों की हालात को गंभीर देखते हुए दुमका (Dumka) और देवघर (Deoghar) रेफर किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
पाकुड़ के एसपी पी जनार्दन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 16 लोगों की मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से घायलों को पाकुड़ के अलावा दुमका और देवघर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा (Fog) होने की वदह से ये हादसा हुआ है. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही हर संभव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक बस बरहरवा से देवघर जा रही थी. इसी दौरान कमरडीहा गांव के पास बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में अधिकांश लोग बस यात्री थे.
ये भी पढ़ें: