Jharkhand Crime News: झारखंड के सरायकेला (Saraikela) जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा जंगल से पुलिस ने दो मानव कंकाल बरामद किए हैं. दरअसल, रविवार को चौका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जंगल में दो कंकाल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि दोनों कंकाल सरायकेला जिले के चौका थाना अंतर्गत मुटूदा गांव निवासी दंपत्ति सोमा मुंडा और एतवारी देवी के हैं. जानकारी देते हुए चौका थाना के प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि मृतक के 12 वर्षीय बेटे बाजू मुंडा ने अपने मामा और अन्य परिजनों के साथ थाने में रविवार को मानव कंकाल मिलने की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस मुटूदा गांव पहुंची और घने जंगल से नर कंकाल बरामद किया. यहां जांच और पूछताछ करने के बाद मृतका एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने कंकाल की पहचान की और चौका थाने में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जनवरी के शुरुआती हफ्ते में ही दंपत्ति सोमा मुंडा और एतवारी देवी का गांव के पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. इसके कुछ दिन बाद ये दोनों लापता हो गए थे.
आरोपी की तलाश जारी
इधर मृतक के परिजनों ने अब पुलिस को सूचना दी है कि पड़ोसियों ने मृतक दंपति के साथ मारपीट की थी उसके बाद हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था जो अब बरामद हुआ है. इधर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. चौका थाना प्रभारी ने बताया है कि फॉरेंसिक के मदद से जांच की जा रही है. मृतक के दोनों कंकाल की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो पाएगी. वहीं पुलिस लगातार जांच कर रही है. जिले भर के हर थानों में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.