Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हत्या समेत गंभीर मामलों में था आरोपी
Khunti News: खूंटी जिला पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. गुड़िया एके 47 लेकर चलता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से माना जा रहा है कि, राज्य में पीएलएफआई पहले से कमजोर हो गया है.
![Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हत्या समेत गंभीर मामलों में था आरोपी Jharkhand 2 lakh reward Naxalite arrested in Khunti many cases Registered Against accused Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में 2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हत्या समेत गंभीर मामलों में था आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/6df9158409e704f30d449f6a68576db31683008620618489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naxalite Commander Arrested: झारखंड के खूंटी (Khunti) जिला पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया है. बता दें कि, गिरफ्तार नक्सली पर तपकरा खूंटी और मुरहू समेत कई थानों में हत्या, आर्म्स और लेवी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह पूरे इलाके में पिछले कई सालों से आतंक का पर्याय बना हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखराम गुड़िया बाइक से कहीं जाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में चेकिंग लगाई. पुलिस को देखते ही उसने तेजी से बाइक भगाई.
पुलिस ने पीछा किया तो उसकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. खूंटी पुलिस ने उसपर पांच लाख रुपये इनाम दिए जाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सुखराम गुड़िया एके 47 लेकर चलता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से माना जा रहा है कि, राज्य में पीएलएफआई पहले से कमजोर हो गया है. पीएलएफआई में अब उसके सुप्रीमो के अलावा और कोई नहीं बचा है. पुलिस पीएलएफआई सुप्रीमो को भी घेरने और गिरफ्तार करने की रणनीति पर काम कर रही है.
सुखराम पर अपराध के कई मामले दर्ज
सुखराम ने खूंटी, सिमडेगा , चाईबासा और गुमला में अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी से जहां पुलिस के हौसले बुलंद हैं, वही प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई अपनी आखिरी दिन गिन रही है. उसकी निशानदेही पर अब पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को शिकंजे में लेने की फिराक में पुलिस जुट गई है. बता दें कि पीएलएफआई के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर अभियान चला रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)