Jharkhand Chaibasa Murder Case: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हत्या (Murder) कर शवों को रातो रात कोयल कारो नदी घाट में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी दिलीप खलखो ने बताया कि बुधवार को आरोपी की निशानदेही पर बंदगांव पुलिस ने तीनों लाशों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. 


पुलिस ने बरामद किए शव 
दिलीप खलखो ने बताया कि मृतकों में सालेम डांगा (40), उसकी पत्नी बेलानी डांगा (40) और 13 वर्षीय पुत्री शामिल है. सालेम की 2 पुत्रियां अपनी मौसी के घर गई हुई थीं, इसलिए उनकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि तीनों की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है. अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम से ही तीनों लापता थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव के मार्क्स डांगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को तीनों के शव बरामद करा दिए.


आपसी रंजिश हो सकती है वजह 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के दूर के रिश्तेदार अगस्तिन होरो ने बताया कि मृतक की 2 पुत्रियां अपनी मौसी के घर गई थी, जिससे उनकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. खलखो ने बताया कि अब तक की जांच में प्रथम दृष्ट्या हत्या का कारण आपसी रंजिश प्रतीत हो रही है. मामले की जांच चल रही है.



ये भी पढ़ें:


Jharkhand Chhath Puja 2021: छठ के दूसरे अर्घ्य के बाद बमबाजी और फायरिंग से दहले घाट, एक की मौत, 2 घायल 


Palamu Tiger Reserve में नर बाघ की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, वन कर्मियों की टीम रख रही है नजर