Jharkhand News: हरियाणा में 30 से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 2 ठग जमशेदपुर से गिरफ्तार, कैश और ज्वेलरी बरामद
Jamshedpur: जुगसलाई के रहने वाले दोनों ठग हरियाणा में अपना नाम बदलकर रह रहे थे. एक ने अपना नाम बदल कर सरनेम अग्रवाल कर लिया था, वहीं दूसरे ठग ने अपना नाम बदलकर श्रीवास्तव कर लिया था.
![Jharkhand News: हरियाणा में 30 से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 2 ठग जमशेदपुर से गिरफ्तार, कैश और ज्वेलरी बरामद Jharkhand 2 thugs defrauded 30 to 40 crores in Haryana were arrested from Jamshedpur ANN Jharkhand News: हरियाणा में 30 से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 2 ठग जमशेदपुर से गिरफ्तार, कैश और ज्वेलरी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/cd8e9c148e190c3c19a373e91b2d826d1686672236653290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में जुगसलाई थाना क्षेत्र से हरियाणा पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि, दोनों शातिर ठग हरियाणा में करोड़ों रुपये की ठगी करने के बाद से फरार थे. बता दें कि, पुरानी बस्ती में रहने वाले मोहम्मद फहीम और वाहिद अहमद अंसारी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों ठगों के पास से ठगी के पैसे से खरीदी गई एक नई कार को भी जब्त किया गया. इसके अलावा भारी मात्रा में नगद और जेवर बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जुगसलाई के रहने वाले दोनों ठग हरियाणा में अपना नाम बदलकर रह रहे थे. एक ने अपना नाम बदल कर सरनेम अग्रवाल कर लिया था, वहीं दूसरे ठग ने अपना नाम बदलकर श्रीवास्तव कर लिया था. इनके साथ जामताड़ा का भी एक युवक है. बताया जा रहा है कि ये ठग आरबीआई का एक जाली सर्टिफिकेट अपने पास रखते थे, जिसमें यह लिखा हुआ था कि इनके द्वारा सोना बैंक में रखा गया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. दोनों ठगों ने हरियाणा में कम रुपये में सोने वाला सर्टिफिकेट बेचने का काम शुरू कर दिया. इसके जरिए उन्होंने कई लोगों को अपना निशाना बनाते हुए 30-40 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हो गए.
हरियाणा ले जाने की तैयारी में पुलिस
इधर, ठगी के शिकार लोगों ने स्थानीय थाने में इसकी जानकारी दी और मोबाइल नंबर बताया. हरियाणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के हुलिया की जानकारी ली और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए जमशेदपुर पहुंच गई. हरियाणा से आई तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से जुगसलाई में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया और मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गए. मेडिकल कराने के बाद दोनों को न्यायालय के सामने पेश कर हरियाणा ले जाने की तैयारी की जा रही है.
हालांकि, पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है. इनके साथ-साथ इनके गिरोह में और कौन-कौन हैं इस संदर्भ में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि, दोनों अपराधियों की सांठ-गांठ जामताड़ा के अपराधियों के साथ है. इनका बहुत बड़ा रैकेट पूरे देश में काम कर रहा है, जो विभिन्न राज्य में नाम बदलकर लोगों के साथ ठगी करते हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)