(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather Today: झारखंड में गर्मी से राहत, आसमान में छाए बादल, इन इलाकों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast Today: 28 अप्रैल को दक्षिणी और सटे मध्य झारखंड में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. आने वाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी.
Jharkhand Weather Today: झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. राज्य में जहां गर्मी अपने उफान की ओर बढ़ती जा रही है. वहीं आज सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में प्री मानसून जोर पकड़ रहा है. प्री मानसून में बारिश अच्छी होने लगी है. इसके साथ ही रांची के मौसम केन्द्र के अनुसार 1 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 98 मिमी बारिश हो चुकी. वहीं राज्य में मौसम का यही मिजाज अभी बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दो मई तक इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है. राज्य के ऊपर एक टर्फ बन रहा है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के रांची में आज यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 333 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि बुधवार को रांची का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया वहीं यह पिछले अन्य वर्षों की तुलना में सिर्फ 2020 की प्री मानसून बारिश से कम है.
2 मई तक बारिश संभावना
इसी का असर राज्य के सभी जिलों में नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि टर्फ के कारण ही आंशिक बादल बन रहे है. जिसके कारण दो मई तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बता दें कि, 28 अप्रैल को दक्षिणी और सटे मध्य झारखंड में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. आने वाले पांच दिनों के दौरान तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी. 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-