Giridih News: गिरिडीह में पांच करोड़ की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3.25 करोड़ रुपये बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
Giridih Crime News: गिरिडीह पुलिस ने पांच करोड़ लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट की राशि में से 3.25 करोड़ भी बरामद कर लिया है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Giridih News: गिरिडीह में पांच करोड़ की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3.25 करोड़ रुपये बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार Jharkhand 3.25 crore recovered in Giridih 5 crore robbery case Police arrested 5 accused ANN Giridih News: गिरिडीह में पांच करोड़ की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3.25 करोड़ रुपये बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/03a45c1d4046fde39ccdefd09a56d65a1688718029451489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के जमुआ थाना इलाके के बाटी में 21 जून को पांच करोड़ कैश लूट कांड मामले में पांच लोगों को गिरिडीह एसपी अमित रेणू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी तक सवा तीन करोड़ रुपया भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार की शाम तक इस मामले में मीडिया से पुलिस बात कर सकती है. वहीं अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार धनबाद का करीम अंसारी, बबन अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, रजनीश सिंह और हजारीबाग के बरही से एक को गिरफ्तार किया गया है. सभी रिकवरी एजेंट बताये जा रहे हैं.
इन्हीं अपराधियों में से करीम के घर-ससुराल से लूट की मोटी रकम को बरामद किया गया. जबकि चतरा के इटखोरी के अलावा अलग-अलग स्थानों से भी रुपये की बरामदगी की गई है. इधर बताया जा रहा है कि, जिन रिकवरी एजेंट ने 21 जून को पटना से कोलकाता चली क्रेटा कार से पांच करोड़ रुपया लूटा था उसी क्रेटा कार को डेढ़ महीने पहले भी हजारीबाग के बरही में इन्हीं रिकवरी एजेंट ने पकड़ा था. इस दौरान इन अपराधियों ने कार में चिप लगा दिया था. बाद में इसी चिप के सहारे कार को ट्रैक कर पांच करोड़ रुपये लूट लिए थे.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूर सिंह जडेजा ने एफआइआर दर्ज करवायी थी. जमुआ थाना कांड संख्या 256/23 में गुजरात निवासी मयूर सिंह ने बताया कि, पटना के डीवाई कम्पनी से पांच करोड़ रुपया क्रेटा कार के अंदर बने एक बॉक्स में रख दिया गया था. 20 जून की रात 8-9 बजे के बीच कोलकाता के लिए वह निकल गया. वहीं 21 जून की रात लगभग 1:30 बजे वे लोग गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके के टीकामगहा पहुंचे और यहां पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया. यहां से आगे बढ़े ही थे कि ओवरटेक कर एक स्कार्पियों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और उसे कब्जे में ले लिया.
इसके बाद वो मारपीट कर उसे और क्रेटा कार में बैठे उसके सहकर्मी को स्कार्पियों में बैठा लिया. बाद में दोनों का मोबाइल छीनकर स्कार्पियों को कच्चे रास्ते में ले गया. थोड़ी देर बाद अपराधियों ने उन्हें स्कार्पियों से भी उतार दिया और अपराधी गाड़ी लेकर चले गए. इसके बाद दोनों पैदल ही भटकते-भटकते सुबह पांच बजे पक्की सड़क पर पहुंचे. यहां पर एक होटल के पास उन्हें अपनी कार क्रेटा दिखी. जब वह अपने साथी के साथ कार के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ी के अंदर बना बॉक्स टूटा हुआ है और पांच करोड़ गायब है.
(गिरिडीह से अमर सिन्हा की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)