Ramgarh News: वैक्सीनेशन के 24 घंटे के भीतर 3 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में 3 माह के बच्चे को टीका लगाया गया था. इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और परिजन बच्चे को दूसरे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाने के 24 घंटे बाद तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि बच्चे अभिराज कुमार को गुरुवार को पेंटावैलेंट टीका लगाया गया था. उसके 24 घंटे के भीतर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चों को टिटनस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया समेत पांच बीमारियों से लड़ने वाली पेंटावैलेंट वैक्सीन दी गई थी.
दरअसल, गुरुवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बबलू साव के 3 माह के बच्चे को टीका लगाया गया था. शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी पहुंची है और मामले की हर तरह से जांच की जा रही है.
मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया
वहीं रामगढ़ के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. कुमार ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक राज्य टीम टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत के मामले की जांच करेगी. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि लापरवाही और गलत टीकाकरण के कारण उनके बेटे की मौत हो गई. उनका कहना है कि इसके जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए और हत्या के तहत मामला दर्ज किया जाए.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Naxalite: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जंगल में इस वारदात को किया अंजाम