Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले (Hazaribagh District) में सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस बल (Police Force) की संयुक्त कार्रवाई में, तीन नक्सलियों (Naxalites) को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.
छापेमारी अभियान को लेकर पुलिस ने यह कहा
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि, "रविवार रात सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान, भाकपा (माओवादी) से अलग हुए समूह ‘तृत्य प्रस्तुति कमेटी’ (TSPC) के तीन नक्सलियों को गिद्दी पुलिस थाना क्षेत्र के खपिया गांव से गिरफ्तार किया गया है." उन्होंने आगे बताया कि, तीनों नक्सलियों की पहचान मुन्नी लाल महतो उर्फ धर्मेंद्र, राहुल गंजू उर्फ सोरेन और महेंद्र गंजू उर्फ पल्टा के रूप में हुई है.
नक्सली से यह हथियार हुए हैं बरामद
वहीं इस अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन छोटे ने बताया कि, "उनके पास से एक देशी सेमी-कार्बाइन, दस कारतूस, दो देशी रिवाल्वर और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि, "गिरफ्तार किये गये नक्सली जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों समेत कुल 45 मामलों में शामिल थे."
इस अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, "हमें गुप्त सूचना मिली थी कि, गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया गांव नक्सलियों की एक्टिविटी बढ़ गई है, इसी नक्सली दस्ते ने बीते 2 मार्च को सीसीएल रैलीगढ़ी कोलियारी क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में यह अभियान चलाया गया.
नक्सलियों पर 2015 से ही लंबित हैं मामले
अधिकारियों ने पकड़े गये नक्सलियों के आपराधिक संलिप्तता के बारे में बताया कि, "गिरफ्तार तीनों खूंखार नक्सलियों के खिलाफ मामले साल 2015 से लंबित हैं." उन्होंने कहा कि, "समूह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे."
यह भी पढ़ें:
UP News: मुश्किल में 'बाहुबली', बाराबंकी में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस