Chatra News: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है. महिलाओं की मौत मिट्टी खु्दाई के दौरान हुई. चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव में यह दर्दनाक घटना घटी है. यहां पर मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से पांच महिलाएं मिट्टी (Soil) में दब गई. ये महिलाएं दीपावली (Dipawali) के लिए घर की पुताई करने दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थी. इसी दौरान अत्यधिक खोल हो जाने के कारण महिलाओं के साथ हादसा हुआ. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.


पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से महिलाओं को मिट्टी से निकाला 


वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी लोग मिट्टी में दबी महिलाओं को बचाने के लिए लग गए. इधर घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पुलिस निरीक्षक लव कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी (JCB) के मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सभी महिलाओं को घंटो मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए सभी को स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर लाया गया, लेकिन इसी दौरान एक बच्ची समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं अस्पताल में दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.


महिलाओं की मौत के बाद गांव में पसरा हुआ है मातम  


इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस हादसे में मरने वाली महिलाएं प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत अंतर्गत विलासपुर गांव की रहने वाली थीं. महिलाओं की मौत के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.