Jharkhand News: झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में बहादुरी का परिचय देते हुए एक 13 साल की लड़की ने बिना डरे 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा कर अपनी बहन के तीन साल के बेटे को बचा लिया. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि, जिले के मयूरहण्ड प्रखंड के हुसियां गांव में रविवार की देर शाम को कुएं के पास तीन साल का शिवम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने लगा. ऐसे में पास खड़ी उसकी 13 वर्षीय मौसी काजल की नजर पड़ी और उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुएं में कूद गई.
ग्रमीणों ने आगे बताया कि, उसने एक हाथ से शिवम को पकड़ा था और दूसरे हाथ से कुएं में लगे मोटर पंप के पाइप को पकड़ लिया और अंदर से ही जोर-जोर से आवाज लगा रही थी. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद ग्रामीणों का ध्यान उस तरफ गया और उन्होंने रस्सी लटकाकर काजल और शिवम को कुएं से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में गहरे कुएं में छलांग लगाने से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली काजल को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. इसके बाद उसे मंगलवार को ग्राम पंचायत के नेताओं, मुखिया व अन्य लोगों के सहयोग से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
घटना को लेकर चतरा उपायुक्त ने क्या कहा?
वहीं चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि उन्होंने लड़की के काम और उसके परिवार की जानकारी मंगवाई है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर न सिर्फ उसे बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जायेगा, बल्कि आगे भी उसका नाम बहादुरी पुरस्कारों के लिए भेजने के लिए विचार किया जाएगा. वहीं परिजनों ने बताया कि उसके मुंह के पास गंभीर चोट आयी है जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.