Jharkhand Weather Today: झारखंड के इन इलाकों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Jharkhand Weather: 30 अप्रैल को झारखंड के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं आने वाले दिनों में भी तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी.
Jharkhand Weather Today: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. वहीं आज भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जबकि, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है. बता दें कि, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, गुमला खूंटी और रांची जिले के कुछ इलाकों में अगले 1-3 घंटे में हल्के से मध्यम गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. साथ ही जिलों के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के रांची में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि शनिवार को रांची का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया वहीं यह पिछले अन्य वर्षों की तुलना में सिर्फ 2020 की प्री मानसून बारिश से कम है.
पश्चिमी विक्षोभ का है असर
मौसम विभाग ने बताया कि, यह बारिश चार-पांच दिन तक रहने वाली है. झारखंड के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है इसके कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी अधिक है, जिस वजह से आपको कहीं कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी व ओलावृष्टि की भी आने वाले 2 दिनों में अच्छी खासी संभावना है. वहीं 30 अप्रैल को अच्छी-खासी ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस दौरान किसानों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने दो मई तक इसी तरह के मौसम का अनुमान लगाया है. राज्य के ऊपर एक टर्फ बन रहा है.