Jamshedpur Two Year Old Boy Surgery: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 साल के एक बच्चे के पेट से 350 से अधिक पत्थर निकले हैं. डॉक्टर (Doctor) भी इसे देखकर बेहद हैरान हैं. चाकुलिया के कांटाबनी गांव के रहने वाले सुंदर मोहन महतो का 2 साल का बेटा जयराम जब 9 महीने का था, तभी उसके पेट में एक दिन तेज दर्द हुआ. परिवार के लोगों ने स्थानीय डाक्टर को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला. दर्द बढ़ता रहा इस बीच परिवार के लोगों ने बच्चे को एक अस्पताल में दिखाया और अब ऑपरेशन के बाद जयराम अब पूरी तरह से ठीक है.
रिपोर्ट देख डॉक्टर हुए हैरान
अस्पताल में सबसे पहले बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें पथरी होने का पता चला. इतनी कम उम्र में पथरी की समस्या देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने एक बार फिर अल्ट्रासाउंड करान का फैसला लिया तो रिपोर्ट पहले जैसी ही आई. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया लेकिन बच्चे की कम उम्र सबसे बड़ी परेशानी थी.
डॉक्टरों ने परिजनों को दिया भरोसा
बच्चे के परिजन परेशान थे तो डॉक्टरों ने परिवार के लोगों को भरोसा में लिया और 6 सदस्यों की टीम बनाई गई. टीम में सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह, फिजिशियन डॉ राम कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक और अन्य शामिल थे. बच्चे की सर्जरी करीब 20 मिनट तक चली, लेकिन इस बीच जब तक बच्चे को होश नहीं आया तब तक डॉक्टर भी परेशान रहे. आखिरकार सब ठीक रहा और बच्चे को ऑपरेशन के बाद होश आया.
ऐसा पहली बैर हुआ
2 साल के जयराम की जब सर्जरी हुई तो उसके पित्त की थैली से एक-दो नहीं बल्कि 350 से अधिक पत्थर निकले. ये देखने के बाद डॉक्टर भी चकित रह गए. टीम में सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक लाख से अधिक सर्जरी की हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी कम उम्र के बच्चे को पथरी की समस्या थी.
ये भी पढ़ें: