झारखंड के चाईबासा में 4 बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेलने के दौरान हुआ हादसा
Jharkhand News: ये घटना चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव की है, जहां पुआल से घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई है.

Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा जिले के गीतिलिपि गांव से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पुआल में आग लगने की वजह से उसमें खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गए. हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. मृत बच्चों के शव निकालने की प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये घटना चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव की है, जहां पुआल से घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई है. घटना सोमवार (17 मार्च) की सुबह 11 बजे के आसपास घटी है. पुलिस मौके पर पहुंची है और चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. चारों बच्चे घर में पुआल में खेल रहे थे.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर चाईबासा के एसपी ने बताया कि बच्चों के मौत को लेकर पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है. आग लगने के कारणों की जांच फिलहाल जारी है. पोस्टमार्टम के लिए सभी शव को भिजवा दिया गया है इसके पश्चात ही आगे की जानकारी दी जाएगी.
आग लगने के कारणों लगाया जा रहा पता
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जब आग लगी तब बच्चे भूसे के ढेर के पास खेल रहे थे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की विस्तृत जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है.
वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बच्चों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

