Jharkhand में डायन बताकर 3 महिलाओं समेत 4 को जबरन पिलाया गया मल-मूत्र, पिटाई कर गर्म सलाखों से दागा
Dumka News: झारखंड (Jharkhand) के दुमका में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास के चलते डायन बताकर 3 महिला समेत 4 लोगों के साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उन्हें मल-मूत्र पिलाया गया.
![Jharkhand में डायन बताकर 3 महिलाओं समेत 4 को जबरन पिलाया गया मल-मूत्र, पिटाई कर गर्म सलाखों से दागा Jharkhand 4 including 3 women were forcibly given excreta and urine by calling them witches Dumka ann Jharkhand में डायन बताकर 3 महिलाओं समेत 4 को जबरन पिलाया गया मल-मूत्र, पिटाई कर गर्म सलाखों से दागा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/378338e55e4f913dbb3f692a9a1756261664170155800135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Crime News: झारखंड (Jharkhand) में एक बार फिर अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को ना केवल मल-मूत्र पिलाया बल्कि गर्म सलाखों से उनके पूरे शरीर को दाग दिया गया. घटना दुमका (Dumka) जिले के सरैयाहाट थाना इलाके की है. घटना के बाद चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सहम गया परिवार
दरअसल, अस्वारी गांव की 55 वर्षीय रसी मुर्मू, 47 वर्षीय सोनमुनी टुडू , 45 वर्षीय कोलो टुडू और 40 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताया और जमकर पिटाई की. इसके बाद इन्हें बोतल में मल-मूत्र भरकर जबरन पिलाया गया. ग्रामीणों का मन इतने पर भी नहीं भरा, उन्होंने लोहा गर्म कर चारों के शरीर पर जगह-जगह दागा. चारों चिल्लाते रहे पर लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. घटना के बाद पीड़ित परिवार इस कदर सहम गया कि, किसी ने पुलिस से मदद मांगने तक की हिम्मत तक नहीं दिखाई.
रची गई साजिश
रविवार को जब मामले की भनक लगी तो सरैयाहाट पुलिस गांव पहुंची और सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा. यहां 2 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित परिवार के मुताबिक गांव के ही ज्योतिन मुर्मू ने बैठक कर उनके खिलाफ साजिश रची थी. जिसके बाद मुनि सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुर्मू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू सहित कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों ने बताया कि उनको अब भी डर लग रहा है.
पुलिस ने कही ये बात
सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज को बताया कि, गांव कुछ लोगों ने 3 महिलाओं सहित 4 लोगों पर डायन का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की और फिर उनके शरीर को गर्म सलाखों से दागा गया. जानकारी मिलते ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. जहां 2 की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand में जारी है हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष, 8 महीने में 55 लोगों और 10 Elephants हुई की मौत
Pakur News: पाकुड़ में शॉर्ट सर्किट के बाद घर में लगी भंयकर आग, छत में करंट आने से बाप-बेटे की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)