Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में 5 साल की बच्ची की हत्या कर रेत में दफनाया शव, परिजनों ने जताई रेप की अशंका
Jharkhand: मामला गढ़वा जिले के बूटीटांड़ का है जहां आरोपियों ने एक पांच साल की बच्ची की हत्या कर शव रेत में दफना दिया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एक आरोपी हिरासत में लिया गया.
![Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में 5 साल की बच्ची की हत्या कर रेत में दफनाया शव, परिजनों ने जताई रेप की अशंका Jharkhand 5 year old girl killed and Dead body buried sand in Garhwa Police Investigating Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में 5 साल की बच्ची की हत्या कर रेत में दफनाया शव, परिजनों ने जताई रेप की अशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/37aed4f550bd984f269c7b3793dc26181681992937519487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Crime News: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में एक पांच साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है. वहीं हत्या से पहले रेप की आशंका भी जताई गई है. दरअसल यह मामला चिनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बूटीटांड़ का है, जहां सोमवार देर शाम बच्ची का शव जंगल में रेत में दबा मिला. आरोपियों ने बच्ची की लाश को रेत में दफनाकर ऊपर से पत्ता डाल दिया था. फिलहाल, पुलिस शक के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बच्ची के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म हैं. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़वा जिला के चिनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीटांड़ के रहने वाले संतलाल सिंह की पांच साल की बेटी रविवार सुबह से ही गायब थी. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार को भी परिजनों ने आसपास ढूंढ़ा. इसी दौरान जब परिजन और गांव के लोग बूढ़ींटाड़ के पास कारीमाटी जंगल पहुंचे तो वहां बालू में गड़ा हुआ बच्ची का शव दिखा. शव को बालू में आधा दफनाकर पत्तों से ढंक दिया गया था. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपियों ने बच्ची को महुआ चुनने या पीआर फल खाने का लालच दिया होगा और जंगल में ले गए होंगे. जंगल में दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी होगी.
एक आरोपी हिरासत में
इसके बाद बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने फिलहाल, शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)