Jharkhand News: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर बड़ा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, 'पता चला है कि हेमंत सोरेन जी की सरकार ने अबतक 536 भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कराए हैं, उनमें से 6 मेरे खिलाफ भी हैं.'
'CM को जेल पहुंचाने तक जारी रहेगा अभियान'
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'अब तक राज्य में अलग-अलग जगहों पर करीब 5 पत्रकारों को भी केस और पुलिस प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा सैंकड़ों आम नागरिक हैं जिन्हें झामुमो सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर फंसाया गया. पुलिस के डंडों से आम जनता की आवाज नहीं दबेगी, जितना जोर लगाना है लगा लें? हेमंत जी को होटवार जेल पंहुचाने तक पोल खोल अभियान जारी रहेगा.'
सोरेन परिवार पर बाबूलाल मरांडी ने लगाया ये आरोप
वहीं संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा था कि, राज्य में भ्रष्टाचार और लूट में सोरेन सरकार आकांठ में डूबी हुई है. संताल सहित पूरे राज्य में ये परिवार जनता को दरकिनार कर लूटने में लगे हैं. संताल से कोयला, बालू, पत्थर और पशु तस्करी कराई जा रही है. क्षेत्र में सीएम के छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन और भाभी विधायक सीता सोरेन के आदेश के बिना लोगों का व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है.