Jharkhand News: झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 6 बच्चों की मौत, CM सोरेन ने जताया दुख
Dumka News: झारखंड के दुमका जिले में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं गोड्डा जिले में भी पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है.
![Jharkhand News: झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 6 बच्चों की मौत, CM सोरेन ने जताया दुख Jharkhand 6 children died due to drowning in Dumka and Godda CM Hemant Soren expressed grief Jharkhand News: झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 6 बच्चों की मौत, CM सोरेन ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/7a436a3b116558ac66b0cd64e092ae4d1691987647589489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के दुमका (Dumka) और गोड्डा (Godda) जिलों में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में चार बच्चे तालाब में डूब गये, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब चारों बच्चे तालाब में नहा रहे थे.
सीएम सोरेन ने जताया दुख
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तनुश्री (10), सुजन कुमारी (12), नंदिनी कुमारी (10) और कुंदन कुमार (12) के रूप में की गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे पिंडरा के रहने वाले थे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत की खबर से दुखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दुख के इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें.
परिजनों ने क्या कहा?
रविवार को एक साथ सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे. जैसे ही सभी तालाब में नहाने के लिए उतरे अचानक गहरे पानी में चले गए. कोई भी बच्चा इसमें तैरना नहीं जानता था. परिजनों के मुताबिक इससे पहले भी बच्चे तालाब में नहाने आते थे पर ऐसा कभी नहीं हुआ. बताया जाता है कि हाल के दिनों में सड़क निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक ने तालाब से मिट्टी खुदाई कर सड़क पर डाला था, इस कारण तालाब काफी गहरा हो गया था.
गोड्डा में दो बच्चों की मौत
वहीं अधिकारियों ने बताया कि गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में भी पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के वक्त रेहान अंसारी और तौफीक अंसारी धान के खेत में खेल रहे थे. दोनों आठ साल के थे. गोड्डा के पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) एस तिवारी ने बताया कि, बच्चे खेलते समय अचानक गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)