Jharkhand Mandar By Election: झारखंड (Jharkhand) में रांची (Ranchi) जिले की मांडर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में 61.25 फीसदी मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने इसे लेकर जानकारी दी है. वहीं, 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 67.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने कहा कि, ''चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और विधानसभा क्षेत्र के किसी भी स्थान से हिंसा या कानून व्यवस्था में विघ्न डालने की खबर नहीं है.'' मतगणना 26 जून को होगी.


त्रिकोणीय है मुकाबला 
भ्रष्टाचार के मामले में विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस ने बंधु की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन के साझा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर (Gangotri Kujur) को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धन (Dev Kumar Dhan) को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम का समर्थन प्राप्त था.


26 जून को होगी मतगणना 
इससे पहले चुनाव को लेकर अधिकारी ने बताया था कि 433 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है, जिसमें 141 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील, 218 को संवेदनशील और 55 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता थे इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं. कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतगणना 26 जून को होगी. मतदान के मद्देनजर झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सहित 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.


ये भी पढ़ें:


Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर BJP नेताओं ने मनाया जश्न, बजाए नगाड़े


Jharkhand Weather: जानें झारखंड में 28 जून तक के मौसम का हाल, भारी बारिश और वज्रपात को लेकर फिर किया गया है 'अलर्ट'