Jharkhand Pakur Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे ( Road Accident) में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक और बस की आमने सामने टक्कर हो गई. ये हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला के पास हुआ है.  


बस में 40 से अधिक लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. बताया जा रहा है बस और LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में अधिकांश लोग बस यात्री थे.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं.  अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस बीच, मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों की इस करतूत पर भड़के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर फोड़ा ठीकरा  


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक