(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: जादू-टोना के शक में 70 साल की महिला को घर से घसीटकर लेकर गए आरोपी, पीट-पीटकर मार डाला
Garhwa News: जादू-टोना करने के संदेह में किसी की हत्या कर देना झारखंड (Jharkhand) में एक बड़ी सामाजिक बुराई है. ऐसा की एक मामला गढ़वा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है.
70 Year Old Woman Murder in Garhwa: झारखंड (Jharkhand) में गढ़वा (Garhwa) जिले के खुरी गांव में ग्रामीणों ने इस संदेह में 70 वर्षीय एक महिला को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला कि वो जादू-टोना करती थी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ये घटना चिनियां पुलिस थाने के खुरी गांव में हुई. पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया है कि, इस मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. महिला के परिवार ने इस मामले में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि 5 लोग रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे महिला को उसके घर से कम से कम 200 मीटर दूर घसीटकर लेकर गए और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अक्सर सामने आते हैं मामले
जादू-टोना करने के संदेह में किसी व्यक्ति की हत्या कर देना राज्य में एक बड़ी सामाजिक बुराई है. झारखंड में इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, ऐसे मामलों में 2001 और 2020 के बीच कुल 590 लोगों की मौत (Death) हुई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. इसे लेकर झारखंड सरकार की तरफ से उठाए गए कदम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं.
बच्ची की हत्या
झारखंड में अंधविश्वास और डायन कुप्रथा दूर नहीं हो पा रही है. लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर नरबली तक दें डालते हैं. हाल ही में दुमका (Dumka) जिले के जरमुंडी प्रखंड स्थित आमगाछी गांव से पुलिस ने एक डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया था. जादू टोने के फेर में बच्ची की हत्या के आशंका जताई गई थी. डेढ़ वर्षीय बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया गया था. मामले में हत्या का अंदेशा जताते हुए बच्ची की मां ने लिखित शिकायत जरमुंडी थाने में दी थी. जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह ने कहा था कि, मामला जादू टोना से जुड़ा हुआ लग रहा है.
ये भी पढ़ें: