Jharkhand Koderma Accident: कोडरमा (Koderma) जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे 3 परिवारों के 8 लोग नाव (Boat) डूबने के कारण अभी तक लापता हैं. हालांकि, नाव पर सवार 2 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. कोडरमा के नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा एवं उत्तरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बांध के जलाशय में नाव डूबने के बाद नाविक रोहित कुमार और यात्री प्रदीप सिंह तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन नाव पर सवार 3 परिवारों के 8 लोग अभी तक लापता हैं.


नौका विहार करते समय हुआ हादसा 
हादसे में सुरक्षित बचे 40 वर्षीय प्रदीप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पलक कुमारी (14), उनका बेटा शिवम कुमार (12) सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (12), हर्षल कुमार (14), छोटी कुमारी (6), राहुल कुमार (16) और अमित कुमार सिंह (16) बांध में डूब गए. सभी राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम खेतो पंचायत चन्दरखो जिला गिरिडीह के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीनों परिवार रविवार को पंचखेरो बांध के जलाशय में नौका विहार कर रहे थे, उसी दौरान नाव में पानी भरने लगा और वो डूब गई. उन्होंने बताया कि वो और नाव चालक रोहित कुमार (16) तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहे.


फरार है नाव चालक 
मौके पर पहुंची मरकच्चो पुलिस प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक बताई है. पुलिस ने बताया कि नाव चालक रोहित बांध से निकलने के बाद से फरार है. घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा के उपायुक्त आदित्य आनन्द, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, मरकच्चो प्रमुख विजय कुमार सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे. उपायुक्त आदित्य आनन्द ने बताया कि डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है.


ये भी पढ़ें: 


Presidential Election 2022: कांग्रेस को झटका, JMM ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया एलान  


Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अजय कुमार के बयान से भड़की BJP, राहुल और सोनिया गांधी के फूंके पुतले