(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand News: खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, जानें- कैसे दिव्यांग भेखराज कुमारी को एक दिन में मिला आधार कार्ड
Jharkhand News: दिव्यांग भेखराज कुमारी को 8 साल के इंतजार के बाद महज एक दिन में उनका आधार कार्ड मिला है. 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' के जरिए ये संभव हुआ है.
Jharkhand Physically challenged Bhekhraj Kumari Aadhar Card: झारखंड (Jharkhand) में राज्य सरकार की तरफ से 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम' के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. जिसका उदाहरण है दिव्यांग भेखराज कुमारी. सरकार की इस पहल से भेखराज कुमारी (Bhekhraj Kumari) खुश हैं क्योंकि जिस आधार कार्ड (Aadhar Card) के लिए उन्होंन 8 साल तक इंतजार किया वो कैंप के माध्यम से उन्हें मात्र एक दिन में हाथों-हाथ मिल गया.
खत्म हुआ 8 साल का इंतजार
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गांव-गांव, टोला- टोला में 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के शिविर के माध्यम से लोगों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इसी के तहत दिव्यांग भेखराज कुमारी को 8 साल के इंतजार के बाद महज एक दिन में उनका आधार कार्ड मिला है.
परेशानियों का करना पड़ रहा था सामना
हजारीबाग के झरपो गांव की रहने वाली दिव्यांग भेखराज कुमारी का आधार कार्ड नहीं रहने के कारण उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत लगे कैंप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, टाटी झरिया के सामने भेखराज कुमारी ने आधार कार्ड बनने में आ रही समस्या की जानकारी दी. इसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन की व्यवस्था कर भेखराज कुमारी को उनके निवास स्थान से शिविर में लाकर आधार कार्ड के लिए निबंधन कराते हुए आधार कार्ड उपलब्ध कराया गया.
सीएम को कहा धन्यवाद
आधार कार्ड पाने की खुशी में भेखराज कुमारी ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) को धन्यवाद, अगर ये शिविर आयोजित नहीं होता तो शायद मेरा आधार कार्ड नहीं बन पाता.
ये भी पढ़ें: