Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर (Utkramit Madhya Vidyalaya Bilaspur) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक एक आठवीं क्लास का छात्र स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा. बताया जा रहा है कि छात्र पिस्टल लेकर सीधा हेडमास्टर के कमरे में पहुंचा और उनसे मिड डे मील की प्रतिपूर्ति राशि देने की मांग की. वहीं जब हेडमास्टर ने उससे राशि थोड़ी देर में देने की बात कही तो छात्र ने हेडमास्टर के सिर पर पिस्टल तान दी. इस दौरान छात्र के साथ उसका एक दोस्त भी वहीं मौजूद था. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने छात्र से पिस्टल बरामद कर दोनों को हिरासत में ले लिया.


जानिए क्या है पूरा मामला


स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद यादव ने बताया कि, स्कूल में मिड डे मील की प्रतिपूर्ति राशि बांटने को लेकर एक मीटिंग चल रही थी. तभी छात्र और उसका दोस्त वहां पिस्टल लेकर पहुंच गए और तत्काल राशि देने की मांग करने लगे. दोनों की बात सुनकर हेडमास्टर ने उसे मीटिंग के बाद राशि देने की बात कही. जिसके बाद छात्र गुस्सा हो गया और उसने पिस्टल निकालकर हेडमास्टर पर तान दी. छात्र के पास पिस्टल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया काफी मशक्कत के बाद किसी तरह छात्र पर काबू पाया गया और पुलिस इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.


Jharkhand News: सर्पदंश की शिकार महिला को रेफर किया रांची तो परिजनों ने बुलाया तांत्रिक, घंटों तक चला टोटका


छात्रों को भेजा गया बाल सुधार गृह


वहीं थाना प्रभारी ने तुरंत स्कूल पहुंचकर छात्र और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया. पुलिस की दी जानकारी के अनुसार  छात्र के पास से एक देसी कट्टा, एक मिसफायर खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.  इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हेडमास्टर के आवेदन पर फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन दोनों छात्र ही नाबालिग हैं इसलिए उन्हें फिलहाल बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.


Petrol-Diesel Price Today: 75 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं तेल के रेट