Jharkhand News: झारखंड में एक फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. दरअसल, झारखंड के दुमका जिले में एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना दुमका जिले के तालझारी थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
की जा रही है मामले की जांच
दरअसल, दुमका में एक व्यक्ति को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाया गया है. मामला दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव का है. ग्रामीणों ने सुबह एक व्यक्ति को चोर समझकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना पर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के बेटे ने क्या कहा?
मृतक के बेटे के मुताबिक पिता को सुबह करीब 3:00 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल के बाद वह घर से बाहर निकले, लेकिन करीब तीन घंटे बाद हमें पिता की हत्या हो जाने की खबर मिली. वहीं कपरजोड़ा की एक ग्रामीण महिला ने बताया कि मृतक गलत नियत से हमारे दरवाजे पर बैठा था और घर से निकलते ही हम पर झपट्टा मार दिया. जिसके बाद शोरगुल करने पर ग्रामीण घर के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे जिस दौरान उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने चोर समझ कर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है. पुलिस इस मामले तफ्तीश कर रही है.