Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) नीत सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. झारखंड सरकार के प्रवक्ता की तरफ से ये जानकारी दी गई है. प्रवक्त ने बताया कि, कार्यक्रम का आयोजन 2 चरणों में होना है. उन्होंने बताया कि पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक चलेगा.


जानें सरकार की प्राथमिकता
'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत होने पर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रखा जाएगा. शिविर से ही आम लोगों की समस्याओं के दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ जाएगा.  सरकार ने प्राथमिकता उन पंचायतों पर अधिक ध्यान देने को कहा जहां पिछले साल शिविर नहीं लगाया जा सका था.






योजनाओं की दी जाएगी जानकारी 
'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जरिए लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जाएगा. 


बीते साल भी चलाया गया था कार्यक्रम
गौरतलब है कि, पिछले साल हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का 2 साल पूरा होने पर 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए मिले कुल 35.95 लाख आवेदनों में से 35.56 लाख का निष्पादन किया गया था.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Naxalite: सरायकेला में CRPF के जवानों ने नक्सली को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद


Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, फीका पड़ सकता है विजयादशमी का उत्सव, रहें सतर्क