Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान खत्म होने के बाद शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है. 2019 की तरह इस बार भी एनडीए यहां अपना प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रह सकता है.
एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को शून्य सीट मिल सकती हैं.
झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें? (एबीपी सी वोटर)
कुल सीट - 14
एनडीए- 11-13
इंडिया गठबंधन- 1-3
अन्य- 0
हालांकि, यह केवल अनुमान के आधार पर जारी किए गए आंकड़े हैं. लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे क्या होंगे? ये 4 जून को साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड की तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल पर हुई वोटिंग में मतदाताओं ने पिछले तीनों फेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस चरण में प्रदेश में सबसे अधिक 69.59 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. झारखंड में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
(डिसक्लेमर: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और-5 प्रतिशत है.)
ये भी पढ़ें: Jharkhand: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, '57 सीटें और जुड़ जाएंगी तो BJP...'