Jharkhand Accident: पाकुड़ में सड़क हादसे में 16 की मौत, 26 घायल, सीएम हेमंत ने किया मुआवजे का एलान
Jharkhand Accident: पाकुड़ जिले में सिलेंडर से भरे ट्रक-बस के बीच भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए. सीएम हेमंत सोरेन ने मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपया देने की घोषणा की है.
![Jharkhand Accident: पाकुड़ में सड़क हादसे में 16 की मौत, 26 घायल, सीएम हेमंत ने किया मुआवजे का एलान Jharkhand Accident 16 killed and 26 injured in horrific road accident in Pakur ANN Jharkhand Accident: पाकुड़ में सड़क हादसे में 16 की मौत, 26 घायल, सीएम हेमंत ने किया मुआवजे का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/00d5047e586d69dde2a1f79aa221883f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Accident: पाकुड़ जिले में सिलेंडर से भरे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 26 लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसा अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज- गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास आज सुबह हुआ. घायलों में कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद दुमका और देवघर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह ज्यादा कोहरा होने के कारण दर्दनाक घटना घटी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है और सड़क हादसा में मारे गये लोगों के परिजनों को एक एक लाख रुपया देने की घोषणा की है.
बस-सिलेंडर भरे ट्रक में भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक बस बरहरवा से दुमका जा रही थी. इस दौरान कमरडीहा गांव के पास बस की एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा रजत बस जेएच 04के-1698 बरहरवा से दुमका की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से गैस सिलेंडर लदा ट्रक तेज गति से आ रहा था. तभी पाकुड़ जिले के कमरडीहा गांव के पास दोनों वाहनों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. ट्रक और बस चालक सहित आठ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के करीब दो घंटे तक छह-सात यात्री बस के अंदर ही फंसे रहे. बस में फंसे यात्री बाहर निकालने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे.
हादसे में 16 लोगों की मौत, 26 घायल
घटनास्थल पर मौजूद लोग चाह कर भी बस में फंसे लोगों की मदद नहीं कर सके. बाद में गैस कटर से शवों को निकालने का प्रयास किया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. डीसी और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य चलाया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है और मामूली घायल को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पाकुड़ के डीसी वरुण रंजन ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे में मारे गए लोगो के परिजनों को एक एक लाख देने की घोषणा की है. संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने पाकुड़ पहुंच घटना की जानकारी ली. उन्होंने 16 लोगो के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि कोहरे और कम रोशनी की वजह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)