(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Road Accident: मातम में बदली सैर-सपाटे की खुशियां, कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
Road Accident in Jharkhand: कोडरमा में पिकनिक मनाकर वापस आ रहे तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना तिलैया बांध पुलिस चौकी क्षेत्र के कांको गांव की है.
Jharkhand Road Accident: झारखंड में सैर-सपाटे की खुशियां मातम में बदल गई. कोडरमा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह वाहन का सड़क किनारे गड्ढे में गिरना था. गड्ढे में वाहन गिरने के बाद चीख पुकार मच गई. मदद की आवाज पर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस सूत्रों ने रविवार को कहा कि घटना तिलैया बांध पुलिस चौकी क्षेत्र के कांको गांव में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई.
पिकनिक से वापसी के क्रम में पिक-अप दुर्घटनाग्रस्त
लोगों का समूह सैर-सपाटे के लिए तिलैया आया था. पिकनिक मनाने के बाद समूह वापस जा रहा था. वापसी के क्रम में वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिक-अप वैन का चालक नियंत्रण खो बैठा था. गाड़ी बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पिक-अप में फंसे लोगों को निकाला. अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी में ‘म्यूजिक सिस्टम’, जनरेटर और ‘लाउडस्पीकर’ लगे थे.
दो लोगों की मौके पर मौत, तीसरे ने रास्ते में तोड़ा दम
दो लोगों की जनरेटर सेट के नीचे दबकर दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुष्टि की है कि जनरेटर सेट के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. तीन लोगों की मौत से परिजनों में मातम पसरा है.