Jharkhand Accident News: झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार (8 दिसंबर) को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गुड विल नामक स्कूल के बच्चे सुबह अपने घर से ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे, तभी गोला के मठवा टॉड के पास एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो ड्राइवर सहित चार बच्चों की मौत हो गई है. जबकि ट्रक ड्राइवर सहित आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
रामगढ़-बोकारो मार्ग जाम
बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल चीख पुकार मच गई. मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं. घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंचीं.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं इस दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि स्कूल के छात्र ऑटोरिक्शा से स्कूला जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटोरिक्शा में बैठे तीन स्कूली बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई है.