Jharkhnad ACB Arrested Revenue Staff In Bribery Case: झारखंड (Jharkhand) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के विशेष दस्ते ने मंगलवार को चौनपुर के राजस्व कर्मचारी कन्हाई राम (Kanhai Ram) को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. ब्यूरो ने राम के सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर शशि भूषण चौरसिया (Shashi Bhushan Chaurasia) को भी गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक शिवपूजन गिरि ने बताया कि ये कार्रवाई सोकरा गांव के निरंजन सिंह (Niranjan Singh) की शिकायत पर की गई है. सिंह को एक भूखंड का ऑनलाइन म्यूटेशन कराना था जिसके एवज में कर्मचारी ने 12 हजार रुपये की मांग थी. 


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की गई शिकायत 
निरंजन सिंह ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की थी और बताया था कि रिश्तखोरी में राजस्व कर्मचारी के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर की भी साठ-गांठ है. शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मामले की अपने स्तर से पहले जांच की. सत्यापन में पाया गया कि आरोप सही हैं. अधिकारी परेशान कर रहा है और रिश्चत की मांग कर रहा है.


एसीपी ने ली घर की तलाशी
आरोप सही पाए जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने योजना बनाकर अंचल कार्यालय परिसर में छापेमारी की. शिकायतकर्ता निरंजन सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक के सहयोगी शशि भूषण चौरसिया को निशान लगे हुए 10 हजार रुपये दिए.  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार बातचीत के दौरान म्यूटेशन के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत पर बात पक्की हुई थी. इसी क्रम में टीम ने कार्रवाई करते हुए कन्हाई राम और राजस्व कर्मचारी राशि को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उनके घर की तलाशी ली. घर से भी कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Crime News: गोड्डा में 19  साल की लड़की से रेप, गर्भवती होने पर आरोपी ने खिलाई गर्भपात की दवा, जानें फिर क्या हुआ


Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल, रहें सतर्क