Jharkhand: हजारीबाग के 116 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, DEO और BEEO को दिए गए निर्देश
Hazaribagh: 4 मई को शिक्षा सचिव ने समीक्षा बैठक में डीईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया था, समय पर डाटा जमा नहीं करने वाले निजी और सरकारी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.
![Jharkhand: हजारीबाग के 116 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, DEO और BEEO को दिए गए निर्देश Jharkhand Action against 116 private and government schools in Hazaribagh instructions given to DEO and BEEO Jharkhand: हजारीबाग के 116 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, DEO और BEEO को दिए गए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/b95f9de38c919ba050a7e11f08531e431681955992698482_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में नगरपालिका और सदर प्रखंड के 116 निजी व सरकारी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीईओ उपेंद्र नारायण ने शनिवार को बीईईओ नागेश्वर सिंह को पत्र भेजकर इस बाबत निर्देश दिया है. इसमें 84 निजी और 32 सरकारी स्कूलों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. इस सूची में शहर के कई नामी निजी स्कूल शामिल हैं. दरअसल, सीबीएसई से मान्यता और यूडायस कोड मिले सभी निजी स्कूलों से 31 मार्च 2023 तक अपने-अपने स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चाइल्ड मैडेटरी डाटा (विद्यार्थियों का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति अन्य संबंधित जानकारी) मांगी गयी थी.
वहीं अप्रैल महीना बीत गया, मई महीना शुरू है. अधिकतर स्कूलों ने समय पर डाटा जमा नहीं किया है. चार मई को शिक्षा सचिव ने समीक्षा बैठक में डीईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया था, समय पर डाटा जमा नहीं करने वाले निजी और सरकारी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. डीईओ ने बताया कि नगर पालिका और सदर प्रखंड में 84 निजी और 32 सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया गया है. इन स्कूलों ने समय पर विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध नहीं किया है. डीईओ ने बताया कि समय पर डाटा जमा नहीं करने वाले निजी स्कूलों की सीबीएसई मान्यता रद्द करने को लेकर कार्रवाई होगी.
प्रिंसिपलों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
कई स्कूलों का यूडायस कोड रद्द होगा. वहीं, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को नगर पालिका और सदर के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही नये सत्र 2023-2024 की शुरुआत के साथ ही कई स्कूलों ने फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. कई जगहों पर 10 से 20 प्रतिशत की फीस बढ़ोतरी हुई है. विभिन्न स्कूल प्रबंधकों ने वार्षिक शुल्क, मेंटेनेंस, फीस बुक, स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी समेत अन्य सभी मदों में बढ़ोतरी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)