झारखंड: कोरोना ने एक बार फिर से राज्य को अपने चपेट में ले लिया है. ओमिक्रोन के देश भर में बढ़ते मामलों ने जहां एक ओर कई राज्यों के लिए चुनौती की स्तिथि पैदा की है तो वहीं झारखंड में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही आक्रामक होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में ही राज्य ने 482 नए मामले दर्ज़ किए हैं और 1 संक्रमित की मौत होने की भी पुष्टि हुई है. लगातार दूसरे दिन भी सबसे अधिक मामले राज्य की राजधानी में ही मिले हैं. रांची में पिछले 24 घंटे में ही 246 नए मामले सामने आए हैं. कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 42, बोकारो में 29, धनबाद में 28, हजारीबाग में 18, देवघर में 13, चतरा, गिरिडीह, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में 7-7 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमण दर 0.05% पहुंच चुका है.


इससे पहले बुधवार को भी राज्य ने पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा मामले देखे थे. बुधवार को राज्य में 344 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे तो वहीं, मंगलवार को यह आंकड़ा 155 था. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने राज्य के कुल एक्टिव केसों की संख्या को 1371 पर पहुंचा दिया है. इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव पाए गए मामलों की संख्या 350986 हो चुके हैं और अब तक ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 344472 है और मरने वालों का कुल आंकड़ा 5142 हो चुका है. राज्य के रिकवरी रेट की बात करें तो झारखंड में 98.14% की दर से लोग ठीक हो रहे हैं. वहीं राज्य में मृत्यु दर 1.46% है.


नहीं मिला है एक भी ओमिक्रोन का मामला  


जहां एक ओर पूरे देश में तीसरे लहर के आने की आशंका कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण है तो वहीं, झारखंड में फिलहाल ओमिक्रोन का एक भी केस दर्ज़ नहीं किया गया है. सोमवार को राज्य में केंद्र की तरफ से भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम ने राज्य के स्वास्थ्य महकमे को टेस्टिंग पर बल देने को कहा है. आपको बता दें, झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए बुधवार को ही राज्य में 87 विशेष मेडिकल अधिकारी और 19 मेडिकल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.


यह भी पढ़े: Covid-19: कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 33 दिन बाद देश में आ रहे हैं 10 हजार से ज्यादा केस