Jharkhand: बिहार के बाद झारखंड पहुंची मुकेश सहनी की ‘संकल्प यात्रा’, हाथ में गंगाजल लेकर लोगों को दिलाया संकल्प
Mukesh Sahni Sankalp Yatra: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को औरंगाबाद के नवीनगर होते हुए झारखंड पहुंचे.
Daltonganj News: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को औरंगाबाद के नवीनगर होते हुए झारखंड पहुंचे. झारखंड के हुसैनाबाद पहुंचते निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत से भावुक हुए मुकेश सहनी ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि बिहार के बाद झारखंड में मिले प्यार से वे मुग्ध हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि वे बिहार के साथ झारखंड के निषादों के अधिकार की भी लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान कोइरीडीह पुल बॉर्डर और हुसैनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने निषादों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अपने परिवार, समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा और आज नहीं तो कल जीत हमारी होगी.
जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष सहनी ने हाथों में गंगा जल लेकर संकल्प भी करवाया. उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड और यूपी भी हिंदुस्तान में है, लेकिन अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन इन राज्यों में आरक्षण को लेकर हम लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है.
बता दें आज की यात्रा एनटीपीसी, नवीनगर से शुरू हुई और कोरिडीह पुल बॉर्डर, दंगवार पुल होते हुए हुसैनाबाद और जपला पहुंची. इस दौरान सभी स्थानों पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया. सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जो हमें सम्मान देगा वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा. उन्होंने कहा कि सामंतवादी विचारधारा के लोग जो बिहार में सरकार हमने बनाई थी, चार विधायक खरीद कर हमें ही सरकार से बाहर कर दिया. उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उसका बदला लिया जाए.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया ‘करम’ पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई