Dhanbad Minors Objectionable Post on Social Media: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में 2 नाबालिगों की तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समुदाय विशेष पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पैदा हुए तनाव के बाद पुलिस (Police) ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. धनबाद में निरसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह खवर (Pitambar Singh Khawar) ने  बताया कि सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के बारे में कुमारधुबी थाना क्षेत्र के 2 नाबालिगों की कथित टिप्पणी मंगलवार को वायरल हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी दोनों नाबालिगों को मंगलवार रात को एहतियान हिरासत में ले लिया और उग्र लोगों को कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा देकर शांत कराया.


लोगों ने घर पर किया हमला 
कुमारधुबी थाने के प्रभारी ललन प्रसाद ने बताया इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. दोनों नाबालिगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. इससे पूर्व नाबालिगों की तरफ से सोशल मीडिया पर की गई कथित टिप्पणी के बाद एक समुदाय के लोगों ने दोनों के घर पर हमला बोल दिया. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया.


कार्रवाई की मांग 
पुलिस ने बताया कि इसके बाद भीड़ थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया है. जावेद अख्तर नाम के व्यक्ति ने दोनों आरोपी बच्चों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: एक नजर में जानें अब तक रांची हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ, अब कैसी है पुलिस की तैयारी 


Ranchi Violence:आरोपियों के पोस्टर लगाने और हटाने पर चढ़ा झारखंड सियासी पारा, तेज हुई जुबानी जंग