Coronavirus: रिपोर्ट आने पर भागा कोरोना पॉजिटिव युवक, झारखंड के इस शहर में मच गया हड़कंप
Jharkhand Coronavirus: झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इस बीच जमशेदपुर में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक युवक फरार हो गया है.
Coronavirus In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें.
फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव युवक
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच कुछ लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं. मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से सामने आया है. यहां जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक युवक स्वास्थ्य विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गया. टीम युवक की तलाश में घर तक गई लेकिन वो वहां भी नहीं मिला. घटना के बाद से विभाग में हडकंप मचा हुआ है.
युवक को दूर खड़ा होने के लिए कहा गया
जानकारी के मुताबिक, शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक जुबली पार्क में रविवार को लोगों की भारी भीड़ थी. इसको देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. इस शिविर में लोगों की जांच चल रही थी, इसी दौरान एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. टीम ने युवक को लोगों से दूर खड़े होने का निर्देश दिया लेकिन इसी बीच युवक ने दौड़ लगा दी और फरार हो गया.
फरार युवक के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम
बताया जा रहा है कि युवक साकची काशीडीह इलाके का रहने वाला था. युवक के फरार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची तो पता चला कि युवक घर ही नहीं पहुंचा है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि, युवक को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: