Dumka Bandh News: झारखंड के दुमका (Dumka) में नाबालिग बच्ची को पेड़ से लटकाए जाने के मामले में आज बंद बुलाया गया है. इसी कड़ी में शहर में फोर्स की तैनाती की गई है. बता दें कि बीते गुरुवार को तालझारी में मिले महिला के अधजले शव की सही ढंग से छानबीन भी नहीं शुरू हो पाई थी कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र (Vishwavidyalaya police station) के श्रीअमड़ा से पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. मृत लड़की की उम्र 14 साल के आस-पास है और वह आदिवासी समुदाय की है. मृतका आसनबनी गांव के आस-पास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है.


डीआईजी ने की घटना की पुष्टि


डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लड़की के साथ पहले रेप और फिर हत्या की गई है. इस मामले मे आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिले के एसपी अम्बर लकड़ा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में अरमान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग गुजर रहे थे, तभी सभी की नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी. सूचना के बाद थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया.


Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा सत्र के पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक, इन चीजों को लेकर है हलचल


लड़की की पहचान में हुई मुश्किल


पुलिस को तलाशी में लड़की के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसके बारे में कुछ पता चल पाता. थानेदार ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं सका. हर किसी ने कहा कि लड़की को एक-दो बार देखा है. किसी ने बताया कि यह कोई घर में काम करती है. पुलिस ने शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल. बाद में उस लड़की की शिनाख्त हुई.


सीएम सोरेन ने जताया दुख


राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने दुमका पुलिस को इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया. सोरेन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने दिवंगत बिटिया को परमात्मा से शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सुबह श्रीअमड़ा गांव के ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे.


Jharkhand: झारखंड में बढ़ रहा लड़कियों के खिलाफ अपराध, NCPCR प्रमुख प्रियांक कानूनगो करेंगे राज्य का दौरा