Jharkhand Bokaro Naxal Encounter: झारखंड (Jharkhand) में बोकारो (Bokaro) जिले के अति नक्सल प्रभावित महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ी के तलहठ्ठी डाक साडम के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सली (Naxalite) अपने को कमजोर पड़ता देखकर जंगलों में भाग निकले. बोकारो के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा (Chandan Kumar Jha) ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गोलीबारी से अपने को कमजोर पाकर नक्सली वापस जंगल में भाग निकले. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जगुआर एवं जिला पुलिस की लुगू पहाड़ के तलहठ्ठी जंगल में बुधवार को संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी (Firing) प्रारंभ कर दी. झा ने बताया कि इसके खिलाफ पुलिस (Police) की जबर्दस्त जवाबी करवाई से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा और मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 


समान छोड़कर भागे नक्सली 
पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा ने बताया कि भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने उपयोग का समान छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों की वर्दी, पिठ्ठू, नक्सली साहित्य आदि मौके से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जंगल में अपने तलाशी अभियान में लगी हुई है और फरार नक्सलियों की तलाश जारी है.


नक्सलियों ने मुखबिर को मारी गोली
इस बीच बता दें कि, हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों से एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक शख्स का नाम बुधनाथ हेस्सा पूर्ति (Budhnath Hessa Purti) बताया जा रहा है जिसकी उम्र 28 साल थी. बुधनाथ पर नक्सलियों की नजर काफी पहले से थी और मौका मिलते ही उन्होंने हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis: उद्धव राज खत्म, BJP नेता ने कसा तंज, बोले- 'राजा का बेटा राजा, पोता के राजकुमार बनने के दिन गए' 


Jharkhand: नानी ने 9 हजार में नवजात बच्ची को बेचा, पुलिस ने खरीदार सहित 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार