Jharkhand Army Agniveer Bharti Rally: झारखंड में दूसरी अग्निवीर रैली का आयोजन एक जुलाई से नौ जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा. इसमें 24 जिलों के करीब 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. बिहार-झारखंड रिक्रूटमेंट जोन के ड्यूटी डायरेक्टर जनरल रिक्रूटमेंट ब्रिगेडियर मुकेश गुरूंग ने शुक्रवार को प्रस कांफ्रेंस में बताया कि, लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी अग्निवीर बहाली में शामिल होने पहुंचेंगे. 21 साल या उससे कम वर्ष के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.


फिजीकल परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट मोरहाबादी मैदान में ही होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस रांची की टीम ने पूरे पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि अग्निवीर के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल व अग्निवीर ट्रेड्समैन पद पर भर्ती होगी. सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि, अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर रैली में पहुंचें. 


अभ्यर्थियों को तय समय में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी


अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से कहा है कि वे दलालों से सावधान रहें. सेना में भर्ती के लिए किसी के द्वारा दिए जाने वाले प्रलोभन में न आएं. अग्निवीर की इस बहाली प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी को फिजीकल परीक्षा में पास होना जरूरी है. फिजीकल परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को तय समय में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी. इसके बाद शारीरिक मापदंड के मानकों को भी पूरा करना होगा. सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. इसके बाद मेडिकल होगा. उसके बाद अंतिम रिजल्ट मूल्यांकन के बाद जारी किया जाएगा.


कहां कब होगी अग्निवीर रैली


एक जुलाई- दुमका, चाईबासा, गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा


दो जुलाई- बोकारो, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा


तीन जुलाई- गिरिडीह, खूंटी, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा


चार जुलाई- गुमला, पलामू


पांच जुलाई- चतरा, देवघर, धनबाद


छह जुलाई- हजारीबाग, रामगढ़, साहेबगंज, पाकुड़, लातेहार


सात जुलाई- रांची


आठ जुलाई को क्लर्क व स्टोरकीपर और नौ जुलाई को सभी जिलों के लिए ट्रेड्समैन की बहाली होगी.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'