Jharkhand New Coal Block: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) और केंद्रीय खनन मंत्रालय (Union Ministry of Mines) के बीच झारखंड (Jharkhand) में 6 नए कोल ब्लॉक में खनन कार्य शुरू कराए जाने पर सहमति बन गई है. शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एवं राज्य के शीर्ष अधिकारियों और केंद्रीय खनन मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू (M Nagaraju) के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर कई नीतिगत निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री के कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में झारखंड स्थित 29 कोल ब्लॉकों को चालू करने पर चर्चा हुई.


जल्द शुरू होगा उत्खनन कार्य
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 9 कोल ब्लॉकों में से 3 कोल ब्लॉक में पहले से ही उत्खनन कार्य प्रारंभ है और आने वाले कुछ महीनों में केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से केरेडारी, चट्टी बरियातू, बदाम, तुबेद, टोकीसूद एवं लोहारी कोल ब्लॉक में उत्खनन कार्य शीघ्र ही चालू हो सकेग. केंद्रीय खनन मंत्रालय के अपर सचिव ने इन 6 कोल ब्लॉकों में उत्खनन कार्य शुरू करने के पहले की प्रक्रियाओं पर चर्चा की. 


सीएम सोरेन ने कही ये बात 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि विभिन्न कोयला उत्खनन कंपनियों के आवंटियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि झारखंड के एक्ट का पालन करें. राज्य सरकार के नियम के अनुसार उत्खनन कंपनियों में कार्यरत 75 प्रतिशत मानव बल झारखंड के हों, तय किया जाना चाहिए. इसपर केंद्रीय खनन मंत्रालय के अपर सचिव ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि विभिन्न कोयला उत्खनन कंपनियों के आवंटियों के साथ बैठक कर उन्हें इस बाबत निर्देश दिए जाएंगे.


रेलवे लाइन निर्माण की मांग 
केंद्रीय खनन मंत्रालय के अपर सचिव ने मुख्यमंत्री से कहा कि पाकुड़ जिला स्थित पछवारा कोल ब्लॉक से दुमका तक नया रोड बनाने का कार्य राज्य सरकार की ओर से कराया गया. इससे ट्रांसपोर्ट की सुविधा सुलभ हो सकेगी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण करने से वहां के वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. बेहतर यह हो सकता है कि केंद्र सरकार उस रूट में डेडीकेटेड रेलवे लाइन निर्माण करने का कार्य करे ताकि आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. 


बैठक में ये लोग रहे मौजूद 
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव पूजा सिंघल, खान निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें: 


जानें- क्या है Jharkhand पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग, क्यों किया है किया हड़ताल का एलान 


Corona News Variant: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच झारखंड में सर्विलांस पर हैं विदेशों से लौटने वाले लोग, इस बात ने बढ़ाई चिंता