'अगर घुसपैठ हुआ है तो यह सवाल गृहमंत्री...,' झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय का केंद्र पर हमला
Jharkhand News: झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय ने कहा कि राज्य में सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, चाइना, पाकिस्तान और श्रीलंका के लोग भी आ रहे हैं. अगर घुसपैठ हुआ है तो जिम्मेदार कौन है?
Jharkhand Minister Deepika Pandey On Modi Govt: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर लगातार सियासत हो रही है. इस बीच राज्य की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर घुसपैठ हुआ है तो इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि आने वाले चुनाव में जनता फिर से यहां महागठबंधन सरकार बनाएगी.
झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय ने कहा, ''यहां सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, चाइना, पाकिस्तान और श्रीलंका के लोग भी आ रहे हैं. अगर घुसपैठ हुआ है तो जिम्मेदार कौन है? झारखंड से कोई भी इंटरनेशनल बॉर्डर नहीं जुड़ता है. चाहे रेल मार्ग हो, जल मार्ग हो या हवाई मार्ग हो.''
'अगर घुसपैठ हुआ है तो गृहमंत्री शाह से सवाल पूछना चाहिए'
दुमका में कृषि मंत्री ने घुसपैठ को झारखंड सरकार का मामला होने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ''अगर घुसपैठ हुआ है तो यह सवाल गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए.'' उन्होंने हिमाचल में घुसपैठ और मस्जिद को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा, ''बीजेपी मंदिर मस्जिद छोड़ कर कोई दूसरी राजनीति नहीं कर सकती है.''
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी बहुत सालों से ऐसा करती रही है. इसी हथियार से चुनाव लड़कर सरकार बनाई है लेकिन जनता समझदार हो गई है. अब बीजेपी एक ही काठ की हांडी आखिर कितनी बार आग पर चढ़ाएगी.''
गिनवाई अपनी सरकार की उपब्लिधयां
झारखंड की कृषि मंत्री ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान और बीजेपी का उस पर विरोध करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''बीजेपी को सिर्फ राहुल गांधी को लेकर चिंता बनी हुई है कि आखिर वो कहां क्या कहते हैं, क्या करते हैं? हमारे नेता के दुष्प्रचार में एक नेटवर्क बना कर रखा है. जनता समझ गई है कि अगला प्रधानमंत्री कौन है और किसके हाथों मे देश सुरक्षित है.''
झारखंड की मंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई. साथ ही प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं पर बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोप भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''सरकार ने दो साल कोविड के कठिन दौर में भी लोगों को आहार, रोजगार के अलावे मज़दूरों के लिए काम किया. अब कम समय में बेरोजगारी को रोजगार, महिलाओं के सम्मान में कार्य कर रही है तो बीजेपी के पेट मे दर्द हो रहा है.''
ये भी पढ़ें: