Jharkhand: आजसू प्रमुख सुदेश महतो का एलान, रांची में होगा पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन, क्या होंगे मुद्दे?
AJSU conference: आजसू पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व पार्टी का एजेंडा तय करने के लिए शुक्रवार से रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है.
Ranchi News: झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व पार्टी का एजेंडा तय करने के लिए शुक्रवार से रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है. इस बात की जानकारी पार्टी के एक पदाधिकारी ने दी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि, रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले इस सम्मेलन में राज्य के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग लोगों की समस्याओं, विचारों और सुझावों पर मंथन किया जाएगा.
झारखंड के विकास के लिए सम्मेलन- आजसू
आजसू के पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा, 'सम्मेलन के दौरान झारखंड की चुनौतियों और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और विशेषज्ञ इस चर्चा में भाग लेंगे. उनके विचारों को सुना जाएगा और विभिन्न मंचों रखा जाएगा ताकि एक नए व विकसित झारखंड का खाका तैयार किया जा सके.' उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन, झारखंड के विकास में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए बहुत जरूरी साबित होगा.
पहले दौर में शामिल होंगे 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारी
पार्टी के प्रवक्ता देव शरण भगत ने पीटीआई-भाषा को बताया कि, सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति व एजेंडा तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के पहले दो दिन ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर के पांच हजार से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंतिम दिन 32 हजार गांवों से पार्टी के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
बता दें, इससे पहले आजसू पार्टी ने मेदिनीनगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में पार्टी का पलामू प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया था, इसी सम्मेलन में पार्टा ने ऐलान किया था कि, वह सितंबर के अंतिम या अक्टूबर के पहले सप्ताह में रांची में महासम्मेलन करेगी. इसमें पार्टी के केवल पदाधिकारी के साथ राज्य के प्रत्येक गांव से कार्यकर्ता व ग्रामीण भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड में बढ़ा BJP का कुनबा, इस नेता के साथ आने से पलामू समेत इन जिलों में मिल सकता है फायदा