Jharkhand AJSU Protest: झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग पर रांची (Ranchi) में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आजसू (AJSU) पार्टी ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संदेहास्पद बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. आजसू पार्टी की तरफ से कहा गया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों-युवाओं का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. आयोग के अधिकारियों को परीक्षाफल और रिजल्ट में गड़बड़ियों के कई सबूत सौंपे गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


राज्यपाल ने किया तलब 
मामले को लेकर झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम पर उठे विवाद को लेकर बुधवार को आयोग के चेयरमैन अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) को राजभवन तलब किया था. इस विवाद के सभी बिंदुओं पर राज्यपाल ने आयोग के चेयरमैन से जानकारी मांगी थी. राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन से बाहर निकले जेपीएससी चेयरमैन ने सिर्फ इतना कहा कि राज्यपाल से इस मुद्दे पर जो भी बात हुई है, उसके बारे में वो मीडिया को नहीं बता सकते. ये जरूर है कि जेपीएससी को लेकर जितने भी सवाल हैं, उनके जवाब आयोग की ओर से वेबसाइट पर जल्द ही सबको मिल जाएंगे. 


गड़बड़ी के लगे आरोप
बता दें कि, झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से पिछले महीने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. विगत एक नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट निकलते ही इसमें गड़बड़ी के आरोप लगने लगे. पिछले हफ्ते भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे पर आयोग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था. 


इस बात पर उठ रहे सवाल 
बता दें कि, जेपीएससी की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम में 3 दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके रोल लगातार समान सिरीज में हैं. लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले लगातार क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की सफलता पर सवाल उठ रहा है. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि ये कैसे संभव है कि इतने सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे. हालांकि जेपीएससी का कहना है कि यह महज संयोग हो सकता है. देश में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षा में रिजल्ट का ऐसा ट्रेंड दिखता रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, जानें- कैसे दिव्यांग भेखराज कुमारी को एक दिन में मिला आधार कार्ड


Jharkhand Weather: झारखंड में दिख रहा है प्रदूषण का असर, कोहरे और धुंध से बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें