Jharkhand Naxalite Bandh Call: झारखंड (Jharkhand) में माओवादियों के 3 दिवसीय बंद को लेकर जसीडीह झाझा क्यूल रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसको लेकर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रेल रूट से गुजरने वाली विशेष ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेन चलाए जाने का निर्देश किया गया है. क्यूल झाझा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों की गति सीमा भी कम कर दी गई है. जसीडीह के आसपास सभी स्टेशनों पर भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. 


बढ़ा दी गई है पुलिस गश्त 
बंद को देखते हुए अलावा पलामू (Palamu) क्षेत्र के तीनों जिलों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को सतर्क रखा गया है. इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी जारी है.


दूसरी बार किया है बंद का एलान 
गौरतलब है कि, नक्सली (Naxalite) संगठन भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवंबर तक 4 राज्यों झारखंड (Jharkhand), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ओर से दूसरी बार ये बंद बुलाया गया है. इसके पहले 20 नवंबर को बुलाए गए बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों ने लातेहार और चक्रधरपुर में रेल की पटरियां उड़ा दी थीं. 


बौखलाहट में हैं नक्सली संगठन 
खबर है भी कि खुफिया एजेंसियों ने झारखंड-बिहार की पुलिस को नक्सलियों की तरफ से किसी बड़ी घटना की साजिश की आशंका पर अलग-अलग रिपोर्टें दी हैं. भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose) और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी और गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पिछले दिनों हुई बड़ी कार्रवाई के बाद से नक्सली संगठन में जबर्दस्त बौखलाहट है.


पुलिस के दल पर किया था हमला 
रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर अड़की प्रखंड के कोचांग पुलिस पिकेट पर नक्सलियों के एक दस्ते ने हमले की कोशिश की थी. उन्होंने पिकेट को लक्ष्य बनाकर कई राउंड फायरिंग की, जिसका पुलिस ने भी जोरदार जवाब दिया. दोनों ओर से लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: टाटा समूह के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन,  JMM के नेताओं ने कही बड़ी बात 


Jharkhand Weather: झारखंड में इस बार मुसीबत का सबब बन सकती है सर्दी, जल्द ही दिखेगा कोहरे का प्रभाव