Jharkhand Murder In Jamshedpur: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) से सामने आया है. जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े टिनप्लेट ढाला रोड के रहने वाले अमरनाथ गिरोह के रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टेल्को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और रंजीत को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने रंजीत (Dead) को मृत घोषित कर दिया. 


इलाके में मची भगदड़
बता दें कि, गोली की आवाज सुनकर ही सबुज कल्याण संघ में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई थी. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. बगमाशों ने रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब रंजीत औंधे मुंह जमीन पर गिरा हुआ था. बदमाशों ने रंजीत की हत्या क्यों कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 


जमानत पर जेल से बाहर आया था रंजीत 
गोलमुरी के टिनप्लेट ढाला रोड का रहने वाला रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह डकैती की योजना बनाने के मामले में 20 सितंबर को ही जेल से जमानत पर छूटा था. वो दुर्गापूजा पर सबुज कल्याण संघ की तरफ आया हुआ था. इस बीच ही वारदात को अंजाम दिया गया. 8 अप्रैल 2021 को रंजीत को परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा इलाके में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था. रंजीत का आपराधिक इतिहास रहा है.


ये भी पढ़ें: 


फिर शर्मसार हुआ झारखंड! गढ़वा में दुर्गा पूजा स्थल से नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, 2 गिरफ्तार


Jharkhand की सत्ता में साझीदार कांग्रेस का हाल? मंत्री बन्ना गुप्ता खुद जता चुके हैं बड़ा खतरा