Jharkhand Maoist Arrested In Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा के जम्बरो गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ (CRPF) ने घेराबंदी कर क्षेत्र में सक्रिय अनल दस्ते के माओवादी समोय मुंडा उर्फ डिम्पू को गिरफ्तार कर लिया है. समोय की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल (Pistol) और नक्सली बैनर बरामद किया गया है. क्षेत्र में हथियार के साथ समोय भ्रमण कर रहा था ताकि किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सके. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ ने घेराबंदी करते हुए उसे धर दबोचा. 


जारी है सुरक्षाबलों का अभियान 
सीआरपीफ की टीम को देखकर समोय भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सीआरपीएफ के घेराबंदी से वो निकल नहीं सका. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, ट्रेनिंग कैंप से खाना बनाने का सामान सहित अन्य सामान जब्त किए है. सुरक्षाबल लगातार क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. अभियान के चलते ही माओवादी समोय की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. कुचाई थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस समोय से पूछताछ कर रही है.


की जा रही है ग्रामीणों की मदद 
बीते एक महीने से लगातार सीआरपीएफ और झारखंड की सरायकेला पुलिस क्युआरटी टीमों के साथ सुदूर जंगल क्षेत्र में कैंप बनाने में सफल हुई है. वहीं, समोय की गिरफ्तारी को झारखंड पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद ट्राई जंक्शन कहे जाने वाले जम्बरो जंगल से लगभग लाल सलाम के आतंक का खात्मा होना संभव हो पाएगा. ग्रामीणों तक पुलिस के जरिए कई सुविधाएं भी पहुंचाई जा रही हैं. शिक्षा को लेकर भी ग्रामीणों के बीच पुलिस की तरफ से कई विशेष कैंप किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: दुमका में सिरफिरे ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया 


Jharkhand: महिला के नाजुक अंगों पर धारदार चीज से किया गया प्रहार, पुलिस के जवानों पर है गैंगरेप का आरोप