Raghubar Das Reaction Over Ankita Murder Case: 12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर जला डालने की घटना को लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासत शुरू हो गई है. सोमवार सुबह भारी गम और गुस्से के बीच दुमका (Dumka) में उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस वारदात के विरोध में झारखंड की उपराजधानी दुमका शहर दूसरे दिन भी बंद है. अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने इस मामले को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, दुमका की घटना से सारी मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है.
'शर्मसार हुआ झारखंड'
बीजेपी नेता रघुवर दास ने कहा कि, ''दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है. राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं. यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं.''
'बंग्लादेशी जिहादियों ने हड़प ली जमीन'
रघुवर दास ने ये भी कहा कि, ''यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं. बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है. मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए.''
हत्यारे को फांसी देने की मांग
इस बीच बता दें कि, सोमवार सुबह दुमका के जरूआडीह मोहल्ले से अंकिता की अंतिम यात्रा पुलिस के भारी पहरे के बीच निकली. अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे, जो अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. उसके दादा अनिल सिंह ने मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो उठीं. लोग इस बात पर भी गुस्से में हैं कि अंकिता जब अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही थी, तब सरकार के किसी नुमाइंदे ने उसकी और उसके परिजनों की सुध नहीं ली.
ये भी पढ़ें: